College At A Glance
New course M.Sc. botany
New Course M.Sc. Botany
Click here to download file
College At A Glance
शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा छ.ग. राज्य के बालोद जिले में जिला मुख्यालय बालोद से 32 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु महाविद्यालय की स्थापना 16.08.1988 को की गयी थी। प्रारंभ में महाविद्यालय आदर्श शासकीय भारती उच्चतर महाविद्यालय अर्जुन्दा के भवन में संचालित होता था।.

सत्र 2004-05 में महाविद्यालय स्वयं के भवन में स्थानांतरित हुआ। प्रथम सत्र में मात्र 12 छात्रों एवं कला संकाय के साथ आरंभ हुआ ।

महाविद्यालय वर्तमान में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के 600 से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है।

यहां वाणिज्य संकाय सन 1991-92 में एवं विज्ञान संकाय सन 2007-08 में आरंभ हुआ।
स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए..समाज शास्त्र सन 1997-98 में,एम.ए.राजनीति शास्त्र सन 1997-98 में,एम.ए.अर्थशास्त्र एवं एम.काम.की कक्षाए सत्र 2007-08 में आरंभ हुई

सत्र 2013-14 में एम.ए. भूगोल की कक्षा आरंभ करने हेतु प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग छ.ग.शासन को प्रेषित किया गया है। यह महाविद्यालय पं.रविशंकर शुक्ल विश्व-विद्यालय रायपुर से संबद्ध है। विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की 2 एफ सूची में दिनांक 25.03.1992 को तथा 12 बी के अंतर्गत दिनांक 22.07.1992 को अनुदान हेतु यह महाविद्यालय पंजीकृत हुआ।